नवादा, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिब मुन्ना ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल में रहकर भीतर घात करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने रविवार को नवादा में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि गोविंदपुर से राजद के विधायक मोहम्मद कामरान ने हमारे नेता तेजस्वी यादव को गलत साबित करने वाले नवादा के विधायक विभा देवी के पति पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के बलात्कार कांड में रिहा होकर जेल से निकलते ही उन्हें चादर देकर सम्मानित करने चले गए । जो निश्चित तौर पर मेरे नेताओं व पार्टी के साथ विश्वास घात है ।
उन्होंने कहा कि हाल ही राजबल्लभ यादव की पत्नी नवादा की विधायक विभा देवी ने तेजस्वी यादव से कई सवाल पूछे कार्यक्रम की फरिश्ते चलाकर उन्हें ब्रीफकेस लेकर टिकट देने वाला नेता बताया। जो निश्चित तौर पर हमारे नेता के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग है। राजद विधायक मोहम्मद कामरान रात के अंधेरे में पूर्व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद को चादर देकर सम्मानित करने चले गए ।
उन्होंने कहा कि इस मामले की तस्वीर सर्वमान्य नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद तथा बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को भेजी जाएगी ।उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगे । एसी हरकत तो राष्ट्रीय जनता दल को कमजोर करेगी ।उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी ।जिसके मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे।
उन्होंने कहा कि 19 अगस्त को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव नवादा आ रहे हैं। जिनके स्वागत के लिए 105 तोरण द्वार बनाए गए ।उन्होंने कहा है कि अपने नेता कौशल यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं की स्वागत की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है । प्रेस वार्ता में उनके साथ नवादा प्रखंड के पूर्व प्रमुख इम्तियाज अंसारी तथा वरिष्ठ नेता अनवर भाट सहित कई लोग उपस्थित थे। —————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधेˈ की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
पीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहतीˈ है ये महिला जानिये आखिर कौन है ये?
डॉ. भीमराव आंबेडकर पर आधारित 5 प्रेरणादायक फिल्में
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो तुरंतˈ करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
सिर्फ 6 घंटो में शरीर में भरी पड़ी गंदगी काˈ कीजिये सुपड़ा-साफ़, सोने से पहले सिर्फ 1 गिलास, जरूर अपनाएँ और शेयर करे