फिरोजाबाद, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना अराँव पुलिस टीम ने गुरुवार को अपने ही पिता की हत्या करने वाले कलियुगी पुत्र को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी पुत्र ने पैसों की खातिर 6 दिन पूर्व घटना को अंजाम दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 14 अगस्त की रात्रि थाना अराँव क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम टोडरपुर बोथरी में ईश्वर दयाल की रात्रि में सोते समय गला दबाकर व भारी चीज से प्रहार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतका की पत्नी जमुना देवी ने थाने कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम अराँव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक की पत्नी व अन्य परिजनों से पूछताछ की गयी। जिसमें संदिग्धता पाये जाने पर मृतक के पुत्र डोरीलाल से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो पुत्र डोरीलाल टूट गया और उसने बताया कि 14 अगस्त की रात्रि मैने अपने पिता ईश्वर दयाल की पैसों को लेकर प्लास्टिक की रस्सी व हाथों से गला घाेंट कर व लोहे की छैनी से वार कर हत्या कर दी थी। घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक प्लास्टिक रस्सी व एक लोहे की छैनी व घटना कारित करते समय अभियुक्त द्वारा पहने कपड़े अभियुक्त की निशादेही पर बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी ऋषि कुमार ने इस मामले में बताया कि प्रकाश में आये अभियुक्त डोरीलाल पुत्र ईश्वर दयाल उर्फ ईश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम टोडरपुर बोथरी थाना अराँव को गिरफ्तार किया है। जिसे कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं लाश उठवा लो.ˈˈ हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
Haryana Rain Alert : हरियाणा में मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति जानिए कैसे?ˈˈ
चीन : जुलाई में 10.2 खरब किलोवाट घंटे बिजली की खपत
आंध्र प्रीमियर लीग 2025 : हनुमा विहारी ने खेली कप्तानी पारी, फाइनल में अमरावती रॉयल्स