Next Story
Newszop

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किया “प्राकृतिक खेती इकाई एवं मॉडल गौशाला” का लोकार्पण

Send Push

image

image

image

भोपाल, 04 मई . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार शाम ग्वालियर प्रवास के दौरान यहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में “प्राकृतिक खेती इकाई एवं मॉडल गौशाला” का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए.

लोकार्पण के बाद सभी अतिथियों ने यहां लगाई गई गौ उत्पादों पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और गौ-माताओं को चारा खिलाया. उपराष्ट्रपति धनखड़ सहित सभी अतिथियों ने “प्राकृतिक खेती इकाई एवं मॉडल गौशाला” के उद्घाटन के बाद एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे. पौधरोपण के बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि वृक्षारोपण को और तेज करें. हम सब न केवल पेड़ लगाएं बल्कि उनका संरक्षण भी करें.

उपराष्ट्रपति का विमानतल पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया आत्मीय स्वागत

इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को शाम लगभग 5.45 बजे वायुसेना के विमान से महाराजपुरा एयरफोर्स विमानतल पर पधारे. विमानतल पर उपराष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया गया. राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनकी अगवानी की. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ दिल्ली से केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आए.

विमानतल पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का प्रदेश के उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर व जनप्रतिनिधि सुरेन्द्र शर्मा ने भी स्वागत किया. विमानतल पर अपर मुख्य सचिव जेएन कंसौटिया, संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, आईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं वायु सेना के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे.

उपराष्ट्रपति धनखड़ दिल्ली रवाना

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात रात्रि करीब आठ बजे वायुसेना के विमान से दिल्ली रवाना हुए. उनके साथ केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली रवाना हुए. वायुसेना के विमानतल पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत सहित जनप्रतिनिधियों ने विदाई दी. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव जे एन कंसौटिया, संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, आईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं वायु सेना के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे.

—————

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now