धमतरी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम कोटाभर्री में पत्नी से विवाद के बाद आक्रोशित पति ने टंगिया मारकर अपनी सास की दर्दनाक हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिहावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोटाभर्री हाल निवासी हिंछापुर निवासी सुरेश कमार चार सितंबर की सुबह से शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी कलेश्वरी कमार से गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा था। जिससे वह डरकर घर से भाग गई। पत्नी की तलाश में सुरेश कमार अपनी सास के घर पहुंचा और पूछताछ करने लगा। इस पर सास ने दामाद सुरेश कमार को डांटा, तो वह गुस्से में आकर सुरेश ने अपने पास रखे टंगिया से गले, कान और पीठ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हत्या की खबर पुलिस तक पहुंची और मृतका की पहचान जगोतीन बाई कमार 40 वर्ष पति गुलापु कमार निवासी हिन्छापुर के रूप में किया। पुलिस ने ग्राम हिन्छापुर निवासी छोटेलाल ध्रुव पुत्र कार्तिक राम ध्रुव की रिपोर्ट पर आरोपित सुरेश कमार के खिलाफ जुर्म दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मध्य प्रदेश: प्रमोशन में आरक्षण मामले में सरकार ने मांगी पदोन्नति की अनुमति, हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 16 सितम्बर को
'भारत और अमेरिका करीबी दोस्त और नेचुरल पार्टनर्स', पीएम मोदी ने ट्रंप के पोस्ट पर दिया जवाब
एशिया कप : टी20 फॉर्मेट में रनों के लिहाज से पांच सबसे बड़ी जीत
KP Sharma Oli Is Missing In Nepal: सेना के मोर्चा संभालने के बाद नेपाल में फिलहाल शांति, पीएम पद छोड़ने के बाद केपी शर्मा ओली लापता!
'रोहित शर्मा ऑलटाइम इंडियन बल्लेबाजों की ग्रेट लिस्ट में नहीं फिट बैठते' मांजरेकर के बयान से हिटमैन फैंस हुए नाराज