फतेहपुर, 16 मई . धाता थाना क्षेत्र के हाईवे तिराहा बाईपास पर विगत शनिवार को शव रख कर मार्ग अवरुद्ध करने, पुलिस से अभ्रदता व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने शांति भंग करने वाले 16 नामजद सहित 40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शुक्रवार की रात मुकदमा दर्ज किया है. इसमें 25 पुरुष व 15 महिलाएं शामिल हैं.
धाता थाना क्षेत्र के बछरौली गांव में विगत माह घटित मारपीट की घटना में घायल शंकरलाल की बीते शुक्रवार इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों ने इसके अगले दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगाने के साथ-साथ हंगामा किया था. प्रशासन ने मान मनौवल के बाद भी मार्ग जाम किए रहे. इस दौरान आपात सेवाओं पर असर पड़ा. मार्ग खाली करने के दाैरान भीड़ ने माैजूद पुलिस फाेर्स और प्रशासनिक अधिकारियाें से दुर्व्यवहार किया था.
हंगामा करने वाले लाेगाें के मामले में पुलिस सख्ती से निपटने के लिए कार्रवाई में जुट गई है. प्रकरण में उपनिरीक्षक रामपति सिंह की तहरीर पर हंगामा करने वाली भीड़ के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. थाना प्रभारी अंकुर कैथवास ने बताया कि घटना में उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर 16 नामजद सहित 40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.——————–
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
'सेना के अपमान' के आरोप पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने अपनी सफ़ाई में क्या कहा?
जायफल का जादू: वजन कम करने का प्राकृतिक और आसान तरीका!
सेना का अपमान करने वाले डिप्टी सीएम देवड़ा को बर्खास्त करें, नहीं तो बीजेपी-मोदी की सहमति मानी जाएगीः कांग्रेस
रोज दूध के साथ खाएं यह चीज: खून की कमी को कहें अलविदा!
बुखार की दवाओं का सुरक्षित उपयोग: जानें सावधानियां और प्राकृतिक उपाय