डेहरी आन सोन,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में रोहतास जिले के डेहरी आन सोन स्थित सुअरा हवाई अड्डे से रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चार दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे।
इसको लेकर हवाई अड्डे पर आम सभा की तैयारी के लिए विशाल पंडाल का निर्माण किया गया हैl यात्रा मार्ग डेहरी शहर के मुख्य मार्ग आईएनडीआईए गठबंधन के बैनर,पोस्टर व तोरण द्वार से पट गया हैl राहुल गांधी, सांसद-सह-लोक सभा नेता प्रतिपक्ष सासाराम के एसपी जैन कालेज में 11.45 बजे पहुंचेंगेl जहां से सड़क मार्ग से जनसभा स्थल सुअरा हवाई अड्डा आएंगेl 12 बजे से वोटर अधिकार यात्रा सभा को संबोधित करेंगे और यात्रा को झंडी दिखा शुभारंभ करेंगेl 2:00 बजे हवाई अड्डे से वोटर अधिकार यात्रा रवाना होगीl जो शहर के अंबेडकर चौक, डेहरी बाजार, पाली रोड होते सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के बरुण में प्रवेश करेगी l
कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के अनुसार सभा स्थल पर पूर्व अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, दक्षिण बिहार के प्रभारी और भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव,कार्यक्रम प्रभारी रामकृष्ण ओझा आदि कार्यक्रम को सफल बनाने को मौजूद है l उन्होंने बताया कि हम बिहार कि धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैंl यात्रा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे,राजद के तेजस्वी यादव,सीपीएमएल के दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के डी राजा, सीपीएम के एम ए बेबी, वीआईपी पार्टी के मुकेश साहनी यात्रा में शामिल होंगेl कार्यक्रम को ले स्थल व यात्रा पर भारी संख्या में सुरक्षा को पुलिस की तौनाती की गई है l डीएम रोहतास उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार रोहतास रोशन कुमार,एएसपी अतुलेश झा, ट्रैफ़िक डीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान हेलीपैड का निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग सहित अन्य कई आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
छंगतू विश्व खेलों का भव्य समापन, खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम
दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी संभालेंगी एक्टर का सोशल मीडिया, पोस्ट के जरिए दी जानकारी
भारत-मालदीव द्विपक्षीय व्यापार पिछले 7 वर्षों में तीन गुना बढ़ा
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम कर रहीˈ मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
अरुणाचल प्रदेश की पर्वतारोही काबक यानो ने माउंट एल्ब्रस पर चढ़ाई की