नई दिल्ली, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । कच्चे तेल की कीमत में तेजी आने के कारण मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर की तुलना में रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरने के बावजूद स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की खरीदारी के कारण आखिरकार 1 पैसे की सांकेतिक तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 1 पैसे उछल कर 88.20 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 88.21 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की गिरावट के साथ 88.23 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद रुपया 11 पैसे फिसल कर अभी तक सबसे निचले स्तर 88.32 तक गिर गया। हालांकि इसके बाद स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की खरीदारी के कारण मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने लगी, जिससे रुपये की स्थिति में भी सुधार होने लगा। डॉलर की आवक बढ़ने के कारण भारतीय मुद्रा 9 पैसे की मजबूती के साथ 88.12 के स्तर तक पहुंच गई। हालांकि बाद में एक बार फिर डॉलर की मांग तेज हो जाने के कारण रुपये पर दबाव बनने लगा। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 1 पैसे की सांकेतिक उछाल के साथ 88.20 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर की तुलना में तो मामूली मजबूती जरूर दिखाई, लेकिन ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भारतीय मुद्रा में गिरावट आ गई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 60 पैसे की कमजोरी के साथ 119.33 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 39 पैसे फिसल कर 103.36 (अनंतिम) के स्तर तक पहुंच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
अरविंद केजरीवाल ने की बाढ़ग्रस्त पंजाब की मदद करने की अपील
हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह
पलवल : यमुना के बढ़ते जलस्तर पर उपायुक्त ने किया निरीक्षण, तटबंधों को मजबूत करने के दिए निर्देश
फरीदाबाद : बारिश के बीच जिला प्रशासन अलर्ट, अधिकारी कर रहे शहर का निरीक्षण
हिसार : निगमायुक्त ने जलभराव क्षेत्रों व डिस्पोजल का किया निरीक्षण