जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ्रेंस के अतिरिक्त महासचिव और पूर्व मंत्री अजय कुमार सढोत्रा हाल ही में हुए जशोती बादल फटने की घटना में मारे गए एक पीड़ित के 10वें दिन की रस्म में उनके पैतृक गांव बेनागढ़ (आर.एस.पुरा) पहुँचे। मृतक उस परिवार से ताल्लुक रखते थे जिसके आठ सदस्य इस आपदा की चपेट में आ गए थे, जिनमें से सात अब भी लापता हैं। सधोत्रा ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल परिवार और स्थानीय समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है बल्कि इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर किश्तवाड़ से शीघ्र ही शेष सात शवों की खोजबीन और बरामदगी तेज़ करने का आग्रह किया।
पूर्व मंत्री सधोत्रा ने ग़ो मनहासा के बोध दरांक और भगतपुर सहित मढ़ के फ्लोरा नागबानी में भी जशोती आपदा पीड़ितों की 10वीं रस्म में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शब्द इन घावों को भरने में असमर्थ हैं, लेकिन सामूहिक प्रार्थनाएँ और समाज का सहयोग दुःख सहने की शक्ति प्रदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और उम्मीद है कि लापता व्यक्तियों को शीघ्र ही ढूँढ निकाला जाएगा।
सधोत्रा ने कहा कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाएँ हमें जीवन की अनिश्चितता और मानवीय संवेदनाओं के महत्व की याद दिलाती हैं। उन्होंने प्रशासन से माँग की कि दुर्गम और पहाड़ी इलाक़ों में आपदा प्रबंधन तंत्र को मज़बूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से जनहानि रोकी जा सके। उन्होंने दोहराया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस हर संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।्
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास