कठुआ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने आपदा पीड़ित लोगों के लिए कठुआ शहर के श्री रघुनाथ मंदिर में लंगर और आवास की व्यवस्था की है। वहीं आपदा प्रभावित कंडी क्षेत्रों में पैदल जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।
सेवा कार्य सुबह 9 बजे प्रारम्भ हो गया जिनके घर डूब गए थे उनको बुला बुलाकर श्री रघुनाथ मंदिर में ठहराया गया। लगभग 15 परिवार ठहरे हैं और लगभग 50 से 60 परिवारों में भोजन जा रहा है जिनके यहाँ खाना बनाने की व्यवस्था नहीं है। कदम यहीं नहीं रुके वहीं कठुआ के ऊपर के ग्रामो में भारी तबाही से प्रभावित क्षेत्र घाटी, कठेरा पंचायत, जोड पंचायत, दिलवा पंचायत की ओर स्वयंसेवक सेवा कार्य के लिए निकल पड़े। जितनी शक्ति सामर्थ्य परमात्मा ने दी, वहाँ तक पहुँचने का कार्य शुरू हुआ।
बरनोटी खण्ड के स्वयंसेवकों ने कठेरा, संगड़, प्ला मोड़, पंजवारी, भेड़ बलोड, चाँदड सब जगहों पर 4 से 5 किलोमीटर पैदल चल कर राशन, और सामान्य जीवन सुचारू रूप से चल सके वह सभी सामग्री पहुचाने का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। स्वंयसेवकों ने कहा कि जब तक ईश्वर चाहेगा तब तक ये सेवा कार्य चलते रहेंगे,जब तक स्थितियां काबू में नही आ जाती। सेवा कार्य मे सभी कार्यकर्ता अपने अपने स्थानों पर लगे हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
Rajasthan News: दिसंबर 2027 तक बनकर तैयार होगा कोटा-बूंदी का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट,1507 करोड़ का आएगा खर्च
झारखंड: डिलीवरी बॉय का काम करने वाले सूरज यादव बनेंगे डिप्टी कलेक्टर
एशिया कप के लिए टीम का ऐलान तो हो गया, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव इन 3 चुनौतियों से कैसे निपटेंगे
भूनी टोल प्लाजा के बीच दबा काशी टोल प्लाजा का मामला, स्कॉर्पियो सवार ने कर दी कर्मियों की धुनाई, जानिए घटना
Cabinet Meeting: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सरकार की कैबिनेट बैठक, दो बड़े फैसलों पर लगी मुहर, जानें क्या