काठमांडू, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . भारी बारिश के मद्देनजर नेपाल के गृह मंत्रालय ने देश के अधिकांश राजमार्गों पर अगले दो दिनों के लिए रात में सफर करने पर रोक लगा दी है.
गृह मंत्रालय के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ने के चलते हाई-वे पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार सुबह 6 बजे तक और शुक्रवार शाम 5 से Saturday सुबह 6 बजे तक सभी प्रमुख हाई-वे पर किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं होगी.
गृह मंत्रालय ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि 30 और 31 अक्टूबर को सभी हाई-वे पर शाम 5 से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक पर रोक लगाने के आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि दिन के समय भी भारी वर्षा की स्थिति में सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से यातायात रोका जा सकता है.
सरकार ने सभी निजी एवं सार्वजनिक वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है, क्योंकि लगातार हो रही वर्षा से नदियों में बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है.
————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like

छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्राें का 31 अक्टूबर तक जमा हाे जाए आनलाइन आवेदन : प्रमुख सचिव

विंध्य क्षेत्र की प्रगति में आईटी पार्क होगा एक महत्वपूर्ण सोपान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट का गुस्सा, प्रणित मोरे से हुई तीखी बहस

जेपी अस्पताल के नवनिर्मित भवन में शीघ्र चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मप्रः राजधानी भोपाल के मार्गों पर गूंजा ''अभ्युदय मध्य प्रदेश'' का उद्घोष




