कौशांबी, 28 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आज खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से पांच महिलाओं की दबकर मौत हो गई. तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि देने की घाेषणा की है.
बताया गया है कि कोखराज थाना क्षेत्र स्थित टिकर डीह गांव की महिलाएं संगीता (35), ममता (32), कचहरी (35) और मइयादीन की बेटी उमा उर्फ सुमन (14) व मूलचंद की पुत्री (16) सरकारी तालाब से मिट्टी लेने गई थीं. इसी दौरान टीला ढह गया और वे उसके नीचे दब गईं. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन वहां पहुंचे. मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं और लड़कियों को बाहर निकाला गया. तब तक उनमें से पांच की मौत हो चुकी थी. घायल सपना, सुग्गन और मैना को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम सिराथू अरुण कुमार, भरवारी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र राय पुलिस टीम के साथ पहुंचे. एसडीएम ने बताया कि महिलाएं घरेलू कार्य के लिए मिट्टी खोदने यहां आई थीं. टीला ढहने से मिट्टी के नीचे दबकर पांच महिलाओं की मौत हो गई, जिसमें दो किशोरियां भी शामिल हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हाजिर हुईं गृह सचिव, 30 दिनों में मॉडल जेल मैन्युअल को अधिसूचित करने का वादा
दोस्ती जारी रहेगी : पुतिन ने रूस में सैनिकों की तैनाती के लिए किम जोंग उन को कहा 'शुक्रिया'
29 अप्रैल से शुरू होगा अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट, बांग्लादेश एयरफोर्स की टीम भी लेगी हिस्सा
Oppo Reno 14 Camera Design and Button Layout Leaked: iPhone-Inspired Look Revealed
'ओटीटी और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट गंभीर विषय', सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस