नवादा, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में नवादा जिले के पकरीबरमा थाने के दत्रराउल गांव में बुधवार को कर्म एकादशी के मौके पर तालाब में स्नान करने गए 5 लोग डूब गए। इनमें से 4 की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की की हालत गंभीर है। मरने वालों में मां-बेटी और दो सगी बहनें शामिल हैं। हादसे में बची लड़की का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार मरने वाले चार लोगों में से दो पंचायत समिति सदस्य कृष्ण पासवान के परिवार के हैं। मृतकों में उनकी दो बेटियां शामिल हैं, जबकि दो अन्य उनके पड़ोस के घर के हैं। एक गंभीर रूप से अचेत प्रियंका नामक की युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पंचायत समिति के सदस्य कृष्णा पासवान ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी और 12 वर्षी बेटी अनामिका कुमारी नहाने के लिए तालाब में गई थी। जहां डूब कर उनकी मौत हो गई। वहीं उनके पड़ोसी शंभू पासवान की पत्नी 30 वर्षीय ज्योति देवी और उनकी 11 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी की मौत भी पानी में डूबने से हुई है। इस हादसे में राजेंद्र पासवान की 22 वर्षीय बेटी प्रियंका कुमारी को किसी तरह ग्रामीणों ने बचाकर तालाब से निकला। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि कर्मा पूजा को लेकर सभी महिलाएं और लड़कियां स्नान के लिए तालाब में गई थीं। ज्यादा पानी होने के कारण उनकी डूबने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की भी मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
4 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पूर्व अधिकारी को लूटने वाले दो आरोपित दबोचे, नगदी बरामद
जयंती पर दादाभाई नौरोजी को दी श्रद्धांजलि
बेरहम बरसात ने छीनी 50 बहुमूल्य जिंदगियां, 539 करोड़ से अधिक का नुकसान
जीएसटी सुधार 2.0 से मिलेगी जनता को राहत और उद्योगों को मजबूती : बिक्रम ठाकुर