रामगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
रामगढ़ जिले के रजरप्पा के जंगल में एक बार फिर गजराज ने आतंक मचाया है। शुक्रवार को यहां एक मजदूर को हाथियों ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रजरप्पा थाना क्षेत्र के जनियामारा ( भुचुंगडीह ) के समीप हाथी के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग वहां जुट गए। जानकारी के अनुसार गोला प्रखंड के मुरपा गांव निवासी मुस्ताक अंसारी लगभग 52 वर्ष प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को लोडिंग कार्य के लिए रजरप्पा वाशरी आ रहा था। इसी क्रम में जनियामारा जंगल मे जंगली हाथियों के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बता दें कि पूर्व में भी इस तरह की घटना घट चुकी हैं। पर वन विभाग जंगली हाथियों को भगाने के लिए ठोस कदम नही उठाती।
इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने वन विभाग को मुआवजे के लिए घेर लिया है। भुचुंगडीह के समाजसेवी राजू महतो एवं झारखंड आंदोलनकारी चंद्रशेखर पटवा ने वन विभाग से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की हैं। कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन
Paytm ने Google Play की अधिसूचना पर दी स्पष्टता, UPI लेनदेन में कोई बाधा नहीं