– 10 दिन पूर्व की थी प्रेम विवाह, अवैध संबंध के शक में की हत्या
बस्ती, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार की देर रात पुलिस विभाग में तैनात सिपाही ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बीती दो अगस्त को ही सिपाही ने मृतका से प्रेम विवाह किया था। उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है।
यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल गेट चौकी के पास की है। आरोपित सिपाही गामा निषाद ने अपनी पत्नी माया की हत्या के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया आरोपित पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है, जिसने 10 दिन पहले अपनी प्रेमिका से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। सिपाही गामा को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया। 11 अगस्त की देर रात जेल गेट चौकी के पास स्थित उनके किराये के मकान में दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर सिपाही गामा ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद गामा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कुछ देर बाद सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपित सिपाही गामा निषाद से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Rashifal 13 August 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगा शुभ समाचार, जाने राशिफल
ये विकेट नहीं गिफ्ट था, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस अपनी इस बेवकूबफी को कभी नहीं भुला पाएंगे, वीडियो देख पीट लेंगे माथा
शी चिनफिंग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से फोन पर बात की
'पीएम मोदी ने देश को बड़े संकट से निकाला...', सोनिया के भरोसेमंद अहमद पटेल के बेटे ने कहा...इनसे बेहतर कोई नहीं
जन्माष्टमी : लड्डू गोपाल की मूर्तियों के साथ हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहा अलीगढ़