–कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उठाए जा रहे कड़े कदम
झांसी, 30 अप्रैल . अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल बुधवार को झांसी पहुंचे. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के सवाल पर कहा कि हमारा देश हर दुष्टता का जवाब देता रहा है और हमारी सरकार व सेना हर दुष्टता का जवाब देने में सक्षम है. सेना को भी निर्णय लेने की छूट दी गई है. युद्ध को लेकर बोले कि ये दो राष्ट्र के बीच का सवाल है, इसमें मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
बुधवार को योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट एवं माप मंत्री और उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में सदस्य आशीष सिंह पटेल झांसी के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता और मऊरानीपुर से अपना दल की विधायक डॉ. रश्मि आर्य से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए.
बोले- पहलगाम की घटना अमानवीय कृत्य है, इस पर हर भारतीय कड़ी निंदा कर रहा है. वहीं, सिंधु जल समझौता निरस्त करने के बाद पाकिस्तान पर हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए ये दो राष्ट्रों के बीच की बात है. इस पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर कल की बैठक में सेना को निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र किया है.
अखिलेश यादव को भेंट की गई तस्वीर में आधा चेहरा अखिलेश यादव और आधा चेहरा डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा हमारी पार्टी बाबा साहब को भगवान मानती है. उनके साथ किसी व्यक्ति की तुलना नहीं की जा सकती. कौन क्या करता है मैं कुछ नहीं जानता.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
विदेश में था पति, घर में अकेली थी बीवी, हस्बैंड के दोस्त ने किया ऐसा काम कि सब हो गए हैरान!!! 〥
छत्तीसगढ़ के सहकारी बैंक में 4 करोड़ रुपये का घोटाला, 9 कर्मचारी बर्खास्त
शिक्षकों के लिए 1 वर्ष का बीएड कोर्स: नई नीति की घोषणा
हर घंटे कमाती है 900 रु से ज्यादा, करती है नौकरी, फिर भी साल की लड़की को खाने के पड़े है लाले 〥
55 सेकंड की वीडियो की बोली लगी 5 करोड़ रुपए, आख़िर ऐसा क्या है वीडियो में आप भी देखें… 〥