लखनऊ, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के पास एक युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया है। सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया।
युवती के बारे में अभी जो प्रारंभिक जानकारी मिली है कि वह नोएडा की रहने वाली बताई जा रही है। उसने शालीमार गार्डन थाना में दुष्कर्म की 24 जून को तहरीर दी थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई। 25 दिन बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुदकमा दर्ज किया गया।
पीड़िता ने कई बार आरोपी की लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कार्रवाई न हाेने से परेशान युवती ने इंस्टाग्राम पर चेतावनी दी थी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो खुदकुशी कर लेगी। उसके बाद भी नोएडा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसी बात से आहत होकर आज युवती लखनऊ पहुंची है। इस मामले में गाैतमपल्ली थाना पुलिस युवती से पूछताछ करते हुए कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
शिल्पा शेट्टी का कई` मर्दों के साथ रह चुका हैं रिश्ता 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किस
आयुर्वेदिक उपाय से पेट की गैस से पाएं राहत
जब चलती ट्रेन के` दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
बैलगाड़ी चल रही थी` और गाड़ीवान आराम से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
Dividend Stock: 6 महीने में 44% रिटर्न बाद Whirlpool ने डिविडेंड पर सुनाई अच्छी ख़बर, शेयर पर रखें नज़र