सियोल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिकी President डाेनाल्ड ट्रंप की अगले हफ्ते हाे रही दक्षिण काेरिया की यात्रा के बीच उत्तर काेरिया ने उसके दक्षिणी क्षेत्र पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया हैा
दक्षिण काेरिया की सेना ने बुधवार काे बताया कि उत्तर काेरिया ने उसके पूर्वी क्षेत्र पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. हालांकि उसने इस बाबत और काेई ब्याैरा नहीं दिया है.
इससे पहले, दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया था कि यह मिसाइल उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के पास समुद्र की ओर से दागी गई. उत्तर कोरिया ने आठ मई को भी अपने पूर्वी तट से कम दूरी की कई मिसाइलें दागी थीं.
गाैरतलब है कि उत्तर कोरिया उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देेशों द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध को नहीं मानता है.
उत्तर काेरिया ने दक्षिण काेरिया के खिलाफ यह मिसाइल उस समय दागी है जब अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक मंच के लिए अनेक विश्व नेता यहां पहुंच रहे हैं. इनमें अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और चीन के President शी जिनपिंग भी शामिल हैं.
इसी महीने उत्तर कोरिया ने चीन के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में एक परेड में अपनी नई ‘इंटरकॉन्टिनेंटल’ बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
जब 15 साल की जायरा वसीम ने 'दंगल' के लिए बेमन से काटे थे अपने खूबसूरत बाल
दीपावली पर हाई मास्ट लाइट उखाड़ी, अयोध्या सांसद के बेटे पर भड़के पत्रकार, हाय-हाय के नारे, निंदा प्रस्ताव पास!
राहुल गांधी ने 'माउंट मैन' दशरथ मांझी के बेटे को चुनाव लड़ाने के आश्वासन को पूरा नहीं किया: गुरु प्रकाश
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी को थप्पड़ नहीं` भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
कफ सिरप कांड के बाद एक्शन मोड में सरकार, हर जिले में दवा जांच लैब, केंद्र को भेजा गया 211 करोड़ का प्रस्ताव