भारत को परमवैभव पर ले जाने के लिए संगठित होकर कार्य करें
लखनऊ, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रत्येक स्वयंसेवक को अपने जीवन से अनुशासन, सेवा और देशभक्ति का आदर्श प्रस्तुत करना होगा. शाखा को समाज निर्माण का केंद्र बनाना होगा. बस्तियों, परिवारों और समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचकर एकात्मता और समरसता का संदेश फैलाना होगा. यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष ने हनुमान नगर के शताब्दी वर्ष के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने स्वयंसेवकों से संघ विचारधारा को घर—घर पहुंचाने का आहवान करते हुए कहा कि भारत को परमवैभव पर ले जाने के लिए संगठित होकर कार्य करना होगा. संस्कृति और परंपराओं को कमजोर करने के प्रयास हो रहे हैं. युवाओं में पाश्चात्य प्रभाव बढ़ रहा है. हिन्दुओं में विभेद पैदा करने के लिए षड़यंत्र हो रहे हैं. सभी समस्याओं का समाधान संगठित हिन्दू समाज है.
क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख अभय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमें अपने जीवन में अनुशासन, संगठन, सेवा और देशभक्ति को उतारने का संदेश देता है.
क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख मनोज ने केशव नगर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ के विचार,कार्य और उद्देश्य को जन—जन तक पहुंचाना है. संघ ने पंच परिवर्तन के विषय जो लिए हैं उन्हें समाज के बीच लेकर जाना है.
प्रशान्त भाटिया ने कहा कि आज हम संकल्प लें कि समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हम अपनी उपस्थिति और सकारात्मक भूमिका दर्ज कराएँगे. सेवा, संगठन और संस्कार के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाने में योगदान देंगे.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
सहारनपुर मे एक लाख का ईनामिया बदमाश इमरान मुठभेड मे ढेर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी` उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
क्या Women's World Cup मैच में पाकिस्तान के साथ हुई चीटिंग? जान लो Muneeba Ali के Run Out पर क्या कहता है ICC का नियम
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के` इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल