इन्दौर, 25 अप्रैल . जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को इंदौर शहर के समीप सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया में विकास कार्यों की अनेक सौगात दी. उन्होंने मांगलिया में करीब 50 लाख लागत से निर्मित होने वाले संत रविदास भवन और लगभग 38 लाख रुपये लागत के नवीन ग्राम पंचायत भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया. साथ ही उन्होंने मांगलिया पंचायत में 60 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगातें दी. इस दौरान सरपंच विजय हिरवे, जिला पंचायत सदस्य माखन पटेल जनपद, भारत पटेल, चेतन मेहता, महेश मंत्री, रवि वाजपेई सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
मंत्री सिलावट ने अपने सम्बोधन में कहा कि इंदौर शहर से लगी इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जा रहा है. यहां 60 करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्य हो रहे है. इसमें मुख्य रूप से 35 करोड की लागत से रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण है और 15 करोड़ की लागत से सैकडों लोगों को शिप्रा नदी से पाईप लाईन के माध्यम से पेयजल की सुविधा हेतु पेयजल टंकी एव पाईप लाईन की सौगात दी है, जिसका कार्य हो चुका है. साढे छ करोड की लागत से 50 बिस्तरीय आयुष हास्पीटल की सौगात दी गई है. एक करोड 32 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर 6 बिस्तरीय नवीन भवन की सौगात दी गई है. साथ ही 75 लाख की लागत से हायर सेकेण्डरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष बनाया गया है. 24 लाख की लागत से आदर्श श्मशान घाट, 19 लाख का सेग्रीगेशन कचरा प्लांट की सौगात, 5 लाख की लागत से लवकुश कालोनी में सीसी रोड की सौगात भी दी गई है.
मंत्री सिलावट ने बताया कि 12 लाख की लागत से आंगनवाडी भवन और पेवर ब्लाक लगाये गये है. पंचायत को 7 लाख की लागत का मंगल विहार में गार्डन की सौगात मिली है. लगभग 3 लाख की लागत से आंगनवाडी भवन की बाउण्ड्रीवाल बनाई गई. सवा दो लाख की लागत से बावडी का जिर्णोद्वार कार्य कराया गया. 27 लाख की लागत से शिवराजनगर में सीसी रोड की सौगात दी गई. मांगलिया, कैलोदहाला, रामपिपलिया में 46 लाख की लागत से नाली और ड्रेनेज कार्य की स्वीकृति कराई और कार्य भी चालू हो गया है. ग्राम पंचायत राम पिपलिया (मांगलिया) में 80 लाख की लागत का खेल मैदान स्टेडियम बनाया गया है.
तोमर
You may also like
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन क्यों करवाते हैं? 99% लोग नहीं जानते असली कारण' ⤙
दूल्हे ने कर डाला कांडः पत्नी के साथ-साथ साले-ससुर की भी… ⤙
अब सिर्फ इन 4 दस्तावेज़ों पर मिलेगा फ्री राशन, नए नियमों ने 72% लोगों का पत्ता काटा ⤙
ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर सड़क पर तड़पती हुई लड़की का इलाज कराया बदले में लड़की ने किया ऐसा काम की ⤙
रोजाना सिर्फ एक मुट्ठी करें इस दाल का सेवन, फिर वजन होगा तेजी से कम. इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट ⤙