Next Story
Newszop

आतंकवाद और नक्सलवाद पर जारी रहेगा प्रहार: संजय सेठ

Send Push

रांची, 24 मई . केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद पर नरेन्द्र मोदी की सरकार का स्टैंड क्लीयर है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इन पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है. आतंकियों और नक्सलियों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी. आतंकवाद एवं नक्सल मुक्त भारत देश के बड़े अभियानों में शामिल है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इन दोनों ही अभियानों पर बेहतर काम हो रहा है. सेठ शनिवार को रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से हमने आतंक के आकाओं की कमर तोड़ी है. हर आतंकी और नक्सली को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. यदि भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो हमारी सेनाएं खुद समय और स्थान तय करके जवाब देंगी. किसी के परमाणु बम की गीदड़ भभकी से भारत डरेगा नहीं. आतंक के आकाओं और आतंक परस्त सरकार दोनों को अलग नहीं देखा जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने नशाखोरी के बढ़ते मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि रांची में ब्राउन शुगर का मामला बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिस अनुपात में पुलिस कार्रवाई कर रही है, उससे कई गुना अधिक अनुपात में इसकी खरीद बिक्री हो रही है. रांची शहर नशाखोरी का हब बनता जा रहा है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए अलग से एक टीम का गठन हो, जो ऐसी शिकायतों पर ठोस कार्रवाई करे.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now