श्रीनगर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस के महानिरीक्षक वीके बिरदी ने बुधवार को अभियान के 13वें दिन कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों की तलाश अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। अखल वन क्षेत्र में एक अगस्त को शुरू हुए अभियान के बाद से अब तक दो सैन्यकर्मी शहीद हो चुके हैं और नौ घायल हुए हैं। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक बिरदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि अखल अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अभियान का विवरण समय आने पर साझा किया जाएगा। यह हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान है। इस अभियान में मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम श्रीनगर शहर में होगा,जहां वीवीआईपी सलामी देंगे। इसके लिए श्रीनगर पुलिस ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ मिलकर बहुस्तरीय व्यवस्था की है। ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।——————–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 प्रमुख स्पिन ऑलराउंडर्स को मिला मौका
पत्नी के कहने पर पति अपने बुजुर्ग पिता कोˈ वृद्धाश्रम छोड़कर आ गया जब वह वापस घर आ रहा था तो कुछ देर बाद…
इतिहास के पन्नों में 15 अगस्त: भारत का स्वतंत्रता दिवस, ब्रिटिश राज से मुक्ति की गाथा
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 50-50 हजार टन अतिरिक्त डीएपी और यूरिया आवंटन की मंजूरी दी
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इनˈ में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है