Next Story
Newszop

मप्र में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, 20 घायल

Send Push

image

आलीराजपुर/ सिंगराैली, 21 अप्रैल . मध्य प्रदेश में साेमवार का दिन सड़क हादसाें के नाम रहा. रायसेन और नीमच के बाद अलीराजपुर और सिंगराैली में हुए दाे अलग-अलग सड़क हादसाें में दाे लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि करीब 20 लाेग घायल हुए हैं. आलीराजपुर में सड़क किनारे खड़ी ईको कार को एक क्रेटा कार ने टक्कर मार दी. हादसे में ईको कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हैं. वहीं सिंगराैली में छतकर्म गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई. हादसे में 14 लोग घायल हो गए. दाेनाें ही माममाें में पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार पहला मामला अलीराजपुर जिले का है. यहां धार जिले के आली गांव में रहने वाले कुछ लोग साेमवार सुबह शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दाैरान सुबह करीब आठ बजे उमराली चौकी क्षेत्र में प्यास लगने पर उन्होंने अपनी ईको कार को सड़क किनारे रोका. इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही गुजरात नंबर की क्रेटा कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार पलटकर खेत में जा गिरी. क्रेटा कार के भी परखच्चे उड़ गए. हादसे में 50 वर्षीय प्रताप नानला और 40 वर्षीय निर्मला अजय की माैत हाे गई. चौकी प्रभारी शिव तोमर ने घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस को बुलाया. सभी घायलों को आलीराजपुर के जिला अस्पताल भेजा. यहां उनका इलाज जारी है. मृतक और घायल सभी धार जिले की कुक्षी तहसील के रहने वाले हैं.

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 14 लोग घायल वहीं दूसरा मामला सिंगरौली जिले का है. यहां सोमवार सुबह 11 बजे छतकर्म गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई. हादसे में 14 लोग घायल हो गए. माडा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा के अनुसार, करीब 30 बाराती करकोसा गांव से धनहरा गए थे. वापसी के दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे हादसा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से बैढ़न के ट्रॉमा सेंटर भेजा. घायलों में से दो की स्थिति गंभीर है. अन्य घायलों का भी इलाज जारी है.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now