भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मध्य प्रदेश के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल Monday को सायं 4 बजे राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के बहुउद्देशीय हॉल में सेवानिवृत्त आईएफएस एस.आर. रावत के अपने 37 वर्षों के सेवाकाल के जंगलों के खट्टे-मीठे संस्मरणों पर केन्द्रित पुस्तक एक फॉरेस्ट ऑफिसर की डायरी” का विमोचन करेंगे. इस अवसर पर वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही.एन. अम्बाड़े और वन अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
जनसंपर्क अधिकारी के.के. जोशी ने sunday को बताया कि Indian वन सेवा Madhya Pradesh के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एस.आर. रावत के 37 वर्षों के सेवाकाल का यह संस्मरण एक जीवंत दस्तावेज है. 15 अध्याय की यह पुस्तक फॉरेस्ट कॉलेज की प्रशिक्षण अवधि से लेकर सेवानिवृत्ति तक की लगभग 4 दशकों की यात्रा का प्रमाणिक वर्णन प्रस्तुत करती है. पुस्तक में प्रकृति के सान्निध्य में बिताए गये अविस्मरणीय क्षणों, वन्य-जीवों, विविध मैदानी चुनौतियों के प्रत्यक्ष अनुभवों का व्यापक चित्रण छोटी-छोटी सच्ची कहानियों के माध्यम से किया गया है. पुस्तक में लेखक Maharashtra, Madhya Pradesh और छत्तीसगढ़ के विविध वन क्षेत्रों में किये गये वानिकी कार्यों और संरक्षण प्रयासों से जुड़े अपने गहन अनुभव से अवगत कराते हैं.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को किन-किन नामों से जाना जाता है? यहां जानिए

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मोंथा, इन राज्यों में तीन दिन तक तबाही-कर लें तैयारी!

अमेरिकी प्रोफेशनल फुटबॉलर निक मैंगोल्ड का 41 साल की उम्र में निधन

बारिश ने बांग्लादेश को बचा लिया... रद्द मैच में भी चला स्मृति मंधाना का जादू, राधा यादव ने दिखाई कलाकारी

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार को बस ने मारी टक्कर, सगाई से लौट रहे परिवार के साथ हादसा, देखते ही चीख निकल गई




