वाराणसी,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित पंचक्रोशी यात्रा के दूसरे पड़ाव भीमचंडी महादेव मंदिर परिसर स्थित सिद्धपीठ मां भीमचंडी देवी के जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय समारोह की शुरूआत रविवार से हुई। पहले दिन मंदिर परिसर में विविध धार्मिक अनुष्ठान के बीच संगीतमय अखंड रामचरितमानस के पाठ भी शुरू हुआ।
जन्मोत्सव समारोह के सरंक्षक गोपाल मिश्रा एवं संयोजक वेदाचार्य पण्डित अमित कुमार पांडेय ने श्री रामचरितमानस पाठ की पोथी व पाठ करने वाले ब्राह्मणों का विधि विधान से पूजन किया। इसके बाद मंदिर परिसर श्री रामचरितमानस के दोहे और चौपाइयों से गुंजायमान रहा। माता रानी का जन्मोत्सव सोमवार को मनाया जाएगा। समारोह के सरंक्षक गोपाल मिश्र ने बताया कि माता रानी का जन्मदिवस भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष के द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। इस बार जन्मोत्सव में वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी,श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी सहित काशी के सभी मठ मंदिरों के महंत शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिकˈ MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार
पोटी वाली कमोड सफेद रंग की ही क्योंˈ होती है? लाल या नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका
क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ानेˈ की सही दिशा? 99% भक्त करते हैं ये गलती
R नाम वाली लड़कियों के स्वभाव और विशेषताएँ
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हनˈ ने दूसरे से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा