धर्मशाला, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . कांगड़ा जिला के Police Station नगरोटा बगवां में 110 ग्राम चरस बरामदगी के मामले में पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को कुल्लू से गिरफ्तार किया है. एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने गहन जांच व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को यह महत्वपूर्ण सुराग मिला कि कुल्लू जिला के एक मुख्य सप्लायर ने उक्त आरोपियों को चरस उपलब्ध करवाई थी. इसके उपरांत तुरन्त तीसरे आरोपी जो मुख्य सप्लायर था को पकड़ने के लिए एक विशेष गुप्त टीम का गठन करके कुल्लू भेजा गया. पुलिस टीम ने मुख्य सप्लायर आरोपी कृष्ण लाल पुत्र राम सिंह निवासी गांव कराल डाकघर सिरड़ तहसील व जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि नगरोटा पुलिस द्वारा बीते 22 अक्टूबर को गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर चन्दन राणा पुत्र जन्म सिंह निवासी गांव व डाकघर मुण्डी तहसील धीरा जिला कांगड़ा उम्र 29 साल व अक्षय कुमार पुत्र स्व सतीश कुमार निवासी गांव वलोह डाकघर सांई तहसील थुरल जिला कांगड़ा उम्र 29 साल को 110 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था. इनके विरुद्ध Police Station नगरोटा बंगवा में मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया था.
उधर एसपी ने बताया कि कांगड़ा पुलिस निरन्तर नशा माफिया के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है. हमारी प्राथमिकता नशे की जड़ों तक पंहुचकर उसके स्रोतों को समाप्त करना है.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like

4 नवंबर 2025 कन्या राशिफल : करियर में चुनौतियां आ सकती हैं, सहकर्मियों से सतर्क रहें

आज का कुंभ राशिफल 4 नवंबर 2025 : सोच-समझकर लें फैसले, मिलेगा आर्थिक लाभ

जोहरान ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क को नहीं दूंगा फंड, मेयर चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप का बयान, क्या मतदाता बदलेंगे मन!

आज का मकर राशिफल 4 नवंबर 2025 : जीवन में आएंगे महत्वपूर्ण बदलाव, रखना होगा धैर्य

Stocks to Buy: आज Wockhardt और Gravita India समेत इन शेयरों से होगा फायदा, तेजी के सिग्नल




