रायपुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से 59 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय आरोपित को आज राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की पहचान प्रदीप जैन (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मानसरोवर कॉलोनी, जयपुर का निवासी है।
पीड़ित विकास लाहोटी, निवासी जयश्री विहार, पंडरी रायपुर ने रेंज साइबर थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, एक अज्ञात शख्स ने उसे शेयर ट्रेडिंग में लाभ दिलाने का लालच देकर 59 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायत पर थाना रेंज साइबर रायपुर में अपराध क्रमांक 04/24 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रदीप जैन द्वारा ठगी के लिए अलग-अलग फर्जी कंपनियां बनाकर, बैंक खातों की श्रृंखला तैयार की गई थी। उसने लगातार पते बदलकर बैंकों में खाते खुलवाए और साथियों के माध्यम से देशभर में लोगों से रकम जमा करवाई। इन खातों से जुड़े ट्रांजेक्शन के आधार पर यह भी सामने आया कि आरोपित के बैंक खातों में देश के 57 से ज्यादा साइबर सेल और पुलिस थानों में रिपोर्ट दर्ज हैं।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर टीम ने आरोपित के मोबाइल नंबर, बैंक खाते और वॉट्सएप चैट की गहराई से तकनीकी जांच की। जांच में जुटे डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर टीम ने प्रदीप जैन को 7 अगस्त 2025 को जयपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एक हाई-प्रोफाइल साइबर ठग को पकड़कर रायपुर साइबर टीम ने ठगी के गिरते मामलों के बीच एक बड़ी सफलता दर्ज की है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
ENG vs IND 2025: 'ब्रिस्बेन में जीत भारत के लिए ओवल से भी बड़ी' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान
'परम सुंदरी' का नया गाना 'भीगी साड़ी' रिलीज, दिखी सिद्धार्थ-जाह्नवी की शानदार केमिस्ट्री
विश्व शेर दिवस : वन्यजीव संरक्षण में अग्रणी गुजरात, 17 शेरों और 25 तेंदुओं की दहाड़ से गूंज रहा बरडा वन्यजीव अभयारण्य
शिल्पा शेट्टी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बहन शमिता के लिए ढूंढ रही हैं 'परफेक्ट' दूल्हा
केंद्र ने असम और त्रिपुरा में कमजोर वर्गों के विकास के लिए 4,250 करोड़ रुपए के पैकेज को दी मंजूरी