देहरादून, 04 नवंबर (Udaipur Kiran News) . President द्रौपदी मुर्मु आज नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के 89 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे. वो बाबा नीब करौरी के दर्शन भी करेंगी. उनके तीन दिवसीय Uttarakhand भ्रमण का आज अंतिम दिन है. इसके बाद President नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
इससे पहले President मुर्मु ने कल राजभवन नैनीताल के वर्चुअल टूर का लोकार्पण करते हुए कहा कि Uttarakhand अपने गठन से अब तक निरंतर विकास, प्रगति और समृद्धि की दिशा में अग्रसर है. राजभवन की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में President ने कहा कि यह वर्चुअल टूर लोगों को राजभवन की स्थापत्य कला, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व से परिचित कराएगा. इसे राजभवन की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. इस अवसर पर राजभवन नैनीताल पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें उसकी गौरवशाली विरासत और स्थापत्य सौंदर्य को दर्शाया गया.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

SBI Report: चीन ने कर लिया ये काम, भारत रह गया पीछे... ट्रंप राज में इस 'गोल्डन पॉलिसी' का कितना बड़ा फायदा?

फरीद चूहा के साथ मुंबई में ड्रग्स तस्करी, पुलिस ने 1400KM तक पीछे करके कुख्यात अकबर खाऊ यहां से दबोचा

हमारी संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है लुगूबुरु राजकीय महोत्सव : मुख्यमंत्री

गुर्जर आरक्षण समिति ने दी सरकार को आंदोलन की चेतावनी, 30 दिन में समाधान की मांग

सोनाक्षी सिन्हा-सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर रिलीज




