रिटायरमेंट के बाद अगर आप बिना किसी टेंशन के हर महीने फिक्स्ड इनकम चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। ये स्कीम पूरी तरह से सरकार की गारंटी वाली है, मतलब आपका पैसा बिल्कुल सेफ है और शेयर मार्केट जैसी कोई रिस्क नहीं। बुजुर्गों के लिए ये एक ऐसा भरोसेमंद ऑप्शन है, जहां हर महीने बैंक अकाउंट में पेंशन जैसी रेगुलर कमाई आती रहती है, बिना किसी फिक्र के।
कम से कम निवेश करने होंगे १,000 रूपये
ये स्कीम 60 साल या उससे ज्यादा उम्र वालों के लिए है। आप सिर्फ ₹1,000 से शुरू कर सकते हैं। सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम ₹30 लाख तक और पति-पत्नी के जॉइंट अकाउंट में ₹60 लाख तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसकी टेन्योर 5 साल की है, जिसे बाद में 3 साल और बढ़ाया जा सकता है।
हर साल मिलेगा 8.2% ब्याज
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम पर सालाना 8.2% का शानदार ब्याज मिलता है। अगर आप ₹15 लाख जमा करते हैं, तो सालाना करीब ₹1.23 लाख का ब्याज आएगा। ये ब्याज हर महीने लगभग ₹11,750 की रेगुलर इनकम के तौर पर बंट जाता है, जो आपकी मंथली पेंशन बन जाती है। सबसे मजेदार बात ये है कि ये पैसा मार्केट के उतार-चढ़ाव से पूरी तरह से प्रोटेक्टेड रहता है।
सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) खाता कैसे खुलवाएं ?
SCSS का अकाउंट ओपन करना बेहद सिंपल है। आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या रजिस्टर्ड बैंक में जाकर इसे शुरू कर सकते हैं। बस आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक फोटो और इन्वेस्टमेंट के सोर्स की डिटेल्स दिखानी होंगी। ब्याज हर तीन महीने में डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है; चाहें तो इसे स्कीम में ही रीइन्वेस्ट कर सकते हैं। हां, अगर 5 साल से पहले निकालते हैं, तो थोड़ी पेनल्टी लग सकती है।
बिना जोखिम के हर महीने पाए निश्चित आय
सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) उन बुजुर्गों के लिए बेस्ट है जो रिस्क फ्री तरीके से मंथली फिक्स्ड इनकम चाहते हैं। ये स्कीम आपके PF और ग्रेच्युटी के पैसों को इन्वेस्ट करके लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी देती है। इससे महंगाई और डेली एक्सपेंस की टेंशन कम हो जाती है, क्योंकि रेगुलर पैसा आता रहता है और लाइफ आसान हो जाती है।
You may also like
 - Maruti Baleno के 10 साल पूरे, भारत की सबसे सफल प्रीमियम हैचबैक का सफर
 - सतीश शाह ने मौत से ढाई घंटे पहले रत्ना पाठक को किया था मैसेज, एक्ट्रेस ने बताया आखिरी बार क्या हुई थी बात
 - जिनˈ घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒
 - यूपी वालों SIR के लिए हो जाएं तैयार, 4 नवबंर से घर पहुंचेंगे BLO, 4 दिसंबर तक होगा मौका, समझिए पूरा प्रोसेस
 - Fatty Liver के मरीजों के लिए खुशखबरी! एम्स के डॉक्टर ने बताई वो खास चाय जो करती है लिवर को डिटॉक्स





