इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ये वीडियो इंडिया गठबंधन के मार्च का है, जिसमें प्रिया सरोज भी शामिल हुई थीं। लेकिन ये क्लिप किसी और वजह से वायरल हो रही है, जो लोगों का दिल जीत रही है।
दरअसल, मार्च के दौरान टीएमसी की सांसद मिताली बाग अचानक बेहोश हो गईं। उस वक्त प्रिया सरोज ने फौरन उन्हें सहारा दिया। जैसे ही मिताली गिरने लगीं, प्रिया ने उन्हें पकड़ा और मदद के लिए राहुल गांधी को आवाज देकर बुलाया। ये पल कैमरे में कैद हो गया और अब हर तरफ ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
कांग्रेस नेता ने तारीफ में लिखा कैप्शनइस वीडियो को अब तक हजारों लोग शेयर कर चुके हैं और सब अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कांग्रेस नेता शिल्पी परिहार ने प्रिया के वीडियो को शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा कि सत्ता की राजनीति में इंसानियत कहीं खो जाती है, लेकिन कुछ लोग हमें याद दिलाते हैं कि राजनीति सिर्फ कुर्सी की नहीं, बल्कि दिल की भी होती है। ऐसी ही एक नेता हैं प्रिया सरोज, जिन्होंने टीएमसी की बेहोश सांसद को न सिर्फ संभाला, बल्कि अस्पताल भी भिजवाया।
"सत्ता की राजनीति में इंसानियत खो जाती है…
— SHILPI PARIHAR (@ShilpiSinghINC) August 11, 2025
पर कुछ लोग अब भी याद दिलाते हैं कि राजनीति सिर्फ कुर्सी की नहीं, दिल की भी होती है..
TMC सांसद बेहोश हुईं, SP सांसद प्रिया सरोज ने पुकारा @RahulGandhi जी दौड़े और अपनी कार से महिला सांसद को अस्पताल भिजवाया।
यूँ ही कोई गांधी नहीं… pic.twitter.com/ZgGU265csP
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल
ब्राजील-अमेरिका मीटिंग टैरिफ विवाद के चलते रद्द
कुणाल नय्यर ने 'द बिग बैंग थ्योरी' के दिनों को याद किया