नई दिल्ली। लिवर कैंसर को साइलेंट किलर कहना बिल्कुल सही है, क्योंकि ये बीमारी चुपचाप बढ़ती है और शुरुआत में पता ही नहीं चलता। वजह ये है कि लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण (Liver Cancer Early Symptoms) आम पेट की समस्याओं जैसे लगते हैं। लोग इन्हें अक्सर इग्नोर कर देते हैं, और बीमारी धीरे-धीरे जानलेवा हो जाती है।
लेकिन ऐसा करना आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। इसलिए लिवर कैंसर के वार्निंग साइन्स (Liver Cancer Warning Signs) को समय पर पकड़ना बहुत जरूरी है। चलिए, जानते हैं लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या-क्या हैं।
पेट में भारीपन और दर्दये लिवर कैंसर का सबसे बड़ा अलार्म है। मरीज को पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में भारीपन, दर्द, सूजन या खिंचाव सा महसूस होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्यूमर बढ़ने से लिवर का साइज बड़ा हो जाता है, और आसपास के टिश्यू पर प्रेशर पड़ता है। ज्यादातर लोग इसे गैस या बदहजमी समझकर टाल देते हैं, लेकिन अगर ये परेशानी लगातार बनी रहे या बढ़े, तो फौरन डॉक्टर से मिलें।
लगातार थकान और कमजोरीआराम करने पर भी न जाने वाली गहरी थकान लिवर कैंसर का सीरियस संकेत हो सकती है। ये रोज की थकान से बिल्कुल अलग होती है। लिवर एनर्जी बनाने और मेटाबॉलिज्म में अहम रोल प्ले करता है। जब ये ठीक से काम नहीं करता, तो बॉडी में टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं और न्यूट्रिएंट्स सही से अब्जॉर्ब नहीं होते, जिससे सुस्ती और कमजोरी छा जाती है।
मल और यूरिन में बदलावपॉटी और पेशाब के रंग में बदलाव लिवर की सेहत का बड़ा इंडिकेटर हैं।
मल का रंग हल्का या मिट्टी जैसा सफेद हो जाए, तो समझिए बाइल जूस बनाने की प्रोसेस प्रभावित हो रही है।
वहीं, यूरिन गहरा पीला या भूरा हो सकता है। ये बिलीरुबिन ब्लड में बढ़ने की वजह से होता है, जिसे बॉडी यूरिन से निकालने की कोशिश करती है।
बिना वजह बार-बार बुखारअगर हल्का बुखार बार-बार आ रहा है और सर्दी-खांसी या कोई इंफेक्शन नहीं है, तो ये चिंता की बात है। लिवर कैंसर में बॉडी की इम्यूनिटी ट्यूमर से लड़ते हुए रिएक्ट करती है, जिससे फीवर आता है।
भूख गायब और वजन तेजी से गिरनाअचानक भूख कम लगना और बिना डाइट-एक्सरसाइज के वजन तेजी से घटना लिवर कैंसर का क्लासिक लक्षण है। बढ़ता ट्यूमर पेट पर दबाव डालता है, जिससे जल्दी पेट भरने का अहसास होता है और खाने की इच्छा मर जाती है।
You may also like

रवि योग में करें शुभ कार्य, शिक्षा-निवेश और व्यापार में मिलेगा लाभ

नीचता पर उतरा पाकिस्तान, भारतीय सेना के अफसर का AI वीडियो किया शेयर, सामने आ गया फेक प्रोपेगेंडा

सूडान के उत्तरी दारफुर में स्थिति बेहद गंभीर : संयुक्त राष्ट्र

दिनˈ रात पति-पत्नी से करता था प्यारी-प्यारी बातें, कमा लेता था लाखों, ट्रिक जान पुलिस के छूटे पसीने﹒

RSS पर प्रतिबंध की मांग को लेकर बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर बरसी पार्टी, कहा - 'पहले इतिहास पढ़ें'




