Zayn Khan Sexy Video : आजकल सोशल मीडिया की दुनिया इतनी तेजी से फैल रही है कि कोई भी चीज पलक झपकते लोगों तक पहुंच जाती है। चाहे वो मजेदार रील्स हों, मीम्स, कोई वीडियो या फिर एक सिंपल फोटो, सब कुछ वायरल होने में देर नहीं लगती। अगर कंटेंट में जान हो तो वो और भी तेजी से फैलता है। ऐसा ही एक वीडियो बॉलीवुड स्टार आमिर खान की भतीजी जेन खान का सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में जेन खान बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं, जो फैन्स को दीवाना बना रहा है।
वीडियो में जेन का बोल्ड अंदाजइस वायरल वीडियो में जेन खान अपनी बिल्ली के साथ खेलते हुए दिख रही हैं। उन्होंने एक डीप नेक वाला टॉप पहना है, जिसमें उनका लुक काफी हॉट लग रहा है। वीडियो में जैसे ही वो झुकती हैं, सब कुछ कैमरे में कैद हो जाता है। ये क्लिप सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर हो रही है और फैन्स कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं। हर कोई उनके इस अवतार की तारीफ कर रहा है।
जेन खान का फिल्मी सफरजानकारी के मुताबिक, जेन मैरी खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ से किया था। इस मूवी में आलिया भट्ट, फवाद खान, रत्ना पाठक और रजत कपूर जैसे बड़े सितारे थे। इसके बाद जेन नेटफ्लिक्स के शो ‘मिसेज सीरियल किलर’ में दिखीं, जहां जैकलीन फर्नांडिस, मनोज बाजपेयी और मोहित रैना जैसे स्टार्स उनके साथ थे। उनका ये सफर अब सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।
अभिनेता आमिर खान की भतीजी दिखाना क्या चाहती है! 👀🍑 pic.twitter.com/HZp4y2JQt2
— कामिनी यादव (@kaminiyadav92) September 2, 2025
You may also like
4 सितंबर 2025: वृश्चिक वालों की किस्मत चमकेगी या होगी हानि? पढ़ें पूरा राशिफल!
जीएसटी काउंसिल ने इन प्रोडक्ट पर सबसे अधिक 40% टैक्स लगाने को मंज़ूरी दी, लक्ज़री गाड़ी खरीदना मुश्किल
जीएसटी में बदलाव के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री का जताया आभार : एस जयशंकर
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद कुकिंग ऑयल