भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संसद परिसर में धूमधाम से शुरू हुई। उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले शुरू हुई इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के सभी सांसद शामिल हुए। लेकिन इस बार सबकी नजरें पीएम मोदी के उस खास अंदाज पर टिकीं, जो एक बार फिर चर्चा में है।
सादगी में छिपी ताकतकार्यशाला के दौरान पीएम मोदी का वही सादा और जमीन से जुड़ा अंदाज देखने को मिला। वह न तो मंच पर थे और न ही किसी खास जगह पर। बल्कि, वह एक साधारण सांसद की तरह सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे नजर आए। उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। लोग इसे उनकी सादगी और कार्यकर्ता भावना का प्रतीक बता रहे हैं।
कार्यशाला में क्या हुआ खास?रविवार सुबह शुरू हुई इस कार्यशाला में भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी को जीएसटी सुधारों के लिए जमकर तारीफ की। इसके बाद उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सांसदों को जरूरी जानकारी दी गई। इस दौरान पीएम मोदी ने चुपचाप सबसे पीछे बैठकर सबकी बातें सुनीं। गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन ने इस खास पल को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा, “सांसदों की कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। यही है भाजपा की ताकत। यहां हर कोई कार्यकर्ता है।”
सोशल मीडिया पर छाया पीएम का अंदाजएनडीए सांसदों की कार्यशाला में आख़िरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ये शक्ति है भाजपा की हर कोई कार्यकर्ता है यहाँ संगठन मैं @BJP4India @narendramodi pic.twitter.com/lAeuok818C
— Ravi Kishan (@ravikishann) September 7, 2025
पीएम मोदी की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लोग उनकी सादगी और कार्यकर्ता भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह तस्वीर न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच, बल्कि आम लोगों में भी चर्चा का विषय बन गई है। कई यूजर्स ने इसे नेतृत्व का अनोखा उदाहरण बताया है, जहां एक देश का प्रधानमंत्री सादगी के साथ सबसे पीछे बैठकर अपनी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाता है।
You may also like
Rebellious Voices Rising In Jan Suraj Party : इंसाफ नहीं हुआ…जन सुराज पार्टी में पहली लिस्ट जारी होते ही उठने लगे बगावती सुर, उम्मीदवारों के चयन पर भी सवाल
लक्ष्मेश्वर राय राजद में शामिल, बोले-जेडीयू में अब दलितों और पिछड़ों की नहीं होती सुनवाई
कर्नाटक सरकार ने मासिक धर्म अवकाश को मंजूरी दी, सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों पर लागू होगा
यूक्रेन में गिरफ्तार साहिल की मां ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बेटे की रिहाई की मांग
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रिश्तेदारों ने भारत दौरे के दौरान व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की विविधता पर जोर दिया