उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर साफ-साफ कहा कि बीएसपी इस बार बिहार में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले दम पर चुनावी जंग लड़ेगी। मायावती ने बताया कि पिछले दो दिनों में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ लंबी बैठकें हुईं, जिसमें चुनावी तैयारियों पर गहन चर्चा की गई।
बीएसपी की रणनीति क्या है?बैठक में फैसला लिया गया कि बीएसपी जल्द ही बिहार में कई बड़े कार्यक्रम शुरू करेगी। इनमें जनसभाएं और यात्राएं शामिल होंगी, जिनका नेतृत्व खुद मायावती करेंगी। इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बीएसपी की बिहार इकाई को दी गई है। मायावती ने साफ किया कि ये गतिविधियां पूरी ताकत के साथ चलेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी।
बिहार में बीएसपी का मास्टर प्लानबिहार की अलग-अलग राजनीतिक और भौगोलिक खासियतों को देखते हुए बीएसपी ने बड़ा प्लान तैयार किया है। पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों को तीन जोन में बांटा है और हर जोन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है। इसके साथ ही, मायावती ने बदलते राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए कहा कि बीएसपी बिहार में मजबूत प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी कार्यकर्ताओं को तन, मन और धन से पूरी ताकत झोंकने का निर्देश दिया गया है।
उड़ीसा और तेलंगाना में भी बीएसपी की जोरदार तैयारीमायावती ने यह भी बताया कि बिहार के अलावा उड़ीसा और तेलंगाना में भी बीएसपी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है। इन राज्यों में यूपी मॉडल की तर्ज पर जिला स्तर से लेकर पोलिंग बूथ तक कमेटियों का गठन किया गया है। मायावती ने खुद इन तैयारियों की समीक्षा की है। बिहार में बीएसपी के इस आक्रामक रुख से चुनावी माहौल और गर्म होने की उम्मीद है। इस बार का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है!
You may also like
मार्कस स्टोइनिस का दमदार प्रदर्शन गया बेकार,विल जैक्स औऱ नाथन सॉटर के दम पर ओवल इनविंसिबल्स बनी The Hundred 2025 चैंपियन
26` साल के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल
कामुक` मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18 साल के होते' गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…
Rajasthan Jaat Politics: धौलपुर-भरतपुर में फिर उठा आरक्षण का मुद्दा, पंचायत चुनाव को लेकर बनी नई रणनीति
यमन के हूतियों ने डब्ल्यूएफपी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया