इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। एक सास ने अपनी बहू के चरित्र पर सवाल उठाए और उसे मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि आखिरकार महिला को बड़ा कदम उठाना पड़ा। सास ने सुहागरात के बाद बेडशीट पर खून के निशान न मिलने की बात को लेकर बहू की वर्जिनिटी पर सवाल उठाए और फिर शुरू हुआ जुल्म का सिलसिला।
सास ने की चरित्र पर टिप्पणी, शुरू हुआ अत्याचारयह दिल दहला देने वाली घटना इंदौर की है। एक महिला की शादी 12 दिसंबर 2019 को भोपाल के एक युवक से हुई थी। शादी के शुरुआती दिन तो सब ठीक रहे, लेकिन जल्द ही सास ने बहू के चरित्र पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। सास को सुहागरात की रात बेडशीट पर खून के निशान न मिलने की बात खटक गई। इसके बाद सास ने पड़ोस की एक लड़की को बुलाकर बेडशीट की जांच की और बहू से सवाल-जवाब शुरू कर दिए। इस घटना ने महिला को मानसिक रूप से तोड़ दिया।
दहेज की मांग और मारपीट ने बढ़ाई मुसीबतसास की टिप्पणियों के बाद हालात और बिगड़ गए। पति और परिवार के अन्य लोग भी किसी न किसी बहाने से महिला को ताने देने लगे। इतना ही नहीं, परिवार ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग भी की। इस दौरान महिला प्रेग्नेंट हो गई, लेकिन इससे विवाद और बढ़ गया। बेटी को जन्म देने के बाद भी उसे ताने सुनने पड़े। परिवार की प्रताड़ना और मारपीट ने महिला को पूरी तरह तोड़ दिया।
कोर्ट में पहुंचा मामला, महिला ने मांगा इंसाफआखिरकार, तंग आकर महिला ने इंदौर की जिला कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया। उसने अपनी आपबीती कोर्ट के सामने रखी और परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस बात पर हैरान हैं कि सुहागरात जैसे निजी पल को लेकर सास ने इतना बड़ा बवाल खड़ा कर दिया और एक महिला को इस कदर प्रताड़ित किया।
You may also like
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी` रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो