यूपी की सियासत में इन दिनों हलचल मची हुई है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता आजम खां की मुलाकात पर तीखा तंज कसा है। राजभर का कहना है कि यह मुलाकात कोई साधारण मिलन नहीं, बल्कि अखिलेश की राजनीतिक मजबूरी का नतीजा है। उनका दावा है कि अखिलेश को डर सता रहा है कि कहीं आजम खां और शिवपाल सिंह यादव एकजुट होकर सपा के लिए मुश्किल न खड़ी कर दें।
जेल से निकलते ही मुलाकात, क्या है माजरा?आजम खां ने 23 महीने तक जेल की सलाखों के पीछे वक्त गुजारा। इस दौरान अखिलेश ने एक बार भी उनसे मिलने की जहमत नहीं उठाई। लेकिन जैसे ही आजम जेल से बाहर आए, अखिलेश उनके दरवाजे पर पहुंच गए। राजभर का कहना है कि यह मुलाकात आजम खां की शर्तों पर हुई। सपा में आजम और शिवपाल की गहरी पकड़ किसी से छिपी नहीं है। राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश को डर है कि इन दोनों नेताओं का गठजोड़ उनकी पार्टी में टूट का कारण बन सकता है।
आजम की सपा में अब भी वही दबदबाओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि आजम खां का सपा में आज भी वही रुतबा बरकरार है। उनकी नाराजगी का असर पहले भी दिख चुका है। आजम की गिरफ्तारी के बाद सपा ने रामपुर की सीट गंवा दी थी। उस वक्त अखिलेश ने चुप्पी साध ली थी, लेकिन अब वोट बैंक को बचाने की कोशिश में वो आजम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। राजभर ने यह भी कहा कि आजम ने अभी तक बसपा या कांग्रेस में जाने की अफवाहों को सिरे से खारिज नहीं किया है, जिससे सपा की बेचैनी और बढ़ गई है।
अखिलेश की मजबूरी या आजम की शर्त?राजभर ने आजम खां के रुख पर भी सवाल उठाए। आजम ने साफ कहा था कि अखिलेश उनके घर आएंगे, तो वो अकेले मिलेंगे, न उनकी पत्नी और न ही बेटा इस मुलाकात का हिस्सा होगा। राजभर का कहना है कि यह बयान दिखाता है कि आजम अब परिवार और सियासत दोनों में अपनी स्वतंत्रता की लकीर खींच चुके हैं। राजभर ने तंज भरे अंदाज में फिल्म ‘शोले’ के मशहूर डायलॉग “तेरा क्या होगा अखिलेश?” का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश अब कमजोर स्थिति में हैं और उन्हें आजम जैसे वरिष्ठ नेताओं की जरूरत महसूस हो रही है।
You may also like
Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी ! IMC 2025 में कम्पनी ने लॉन्च किया 'Vi Protect AI', फ्रॉड कॉल और मैसेज रोकने में देगा मदद
टेक्नीकल गुरूजी या कैरी नहीं ये है देश का सबसे अमीर YouTuber, नेटवर्थ जानकर फटी रह जाएंगी आँखें
पानी में पूल पार्टी करते दिखा जंगल का सबसे खूंखार शिकारी, Viral VIDEO देखकर आपको भी आ जाएगा मजा
ग्रहों की चाल आज सभी राशियों के प्रेम जीवन में लाएगी बड़ा बदलाव, वीडियो राशिफल में देखे किसे मिलेगा सच्चा प्यार और किसे धोखा ?
13 छक्के, 10 चौके... 29 गेंदों में शतक, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने कहर मचाया, मिट्टी में मिला एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड