अगली ख़बर
Newszop

किराए पर ली स्कॉर्पियो, बेच दी चुपके से! पीड़ित ने सीएम योगी से लगाई गुहार

Send Push

ठाकुरद्वारा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शातिर ठगों ने एक ग्रामीण को अपने जाल में फंसाकर उसकी स्कॉर्पियो कार हड़प ली। ठगों ने किराए पर चलाने का झांसा देकर कार ले ली और फिर उसे किसी और को बेच दिया। अब पीड़ित अपनी कार वापस पाने और दोषियों पर कार्रवाई के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। हारकर उसने अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला?
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा परम निवासी साहिब अली, पुत्र नवाब अली, ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी आपबीती बताई। उन्होंने ठाकुरद्वारा के मोहल्ला बहेड़ावाला वार्ड 18 निवासी इकरार, पुत्र अबरार, और जुल्फिकार, पुत्र इकबाल, पर गंभीर आरोप लगाए। साहिब अली के मुताबिक, ये दोनों शातिर युवक उनके पास आए और स्कॉर्पियो कार को किराए पर चलाने की बात कही। भरोसा जीतकर वे कार ले गए, लेकिन जब साहिब ने कई दिनों बाद कार वापस मांगी, तो दोनों टालमटोल करने लगे।

ठगी का खुलासा
साहिब अली ने जब मामले की छानबीन शुरू की, तो उन्हें पता चला कि इन ठगों ने उनकी कार को जालसाजी करके थाना डिलारी के ग्राम चावड़ निवासी जतिन शर्मा, पुत्र अशोक, को बेच दिया। यह जानकर साहिब अली के होश उड़ गए। अपनी कार की बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वे कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। बार-बार कोतवाली जाने के बावजूद उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे वे पूरी तरह हताश हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
पुलिस की उदासीनता से परेशान साहिब अली ने अब सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की मांग की है। उन्होंने पत्र के जरिए अपनी कार वापस दिलाने और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है। लोग इस बात पर हैरान हैं कि इतनी बड़ी ठगी के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें