ठाकुरद्वारा। शरीफ नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शरीफ नगर विकास समिति द्वारा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया है।
ऑनलाइन प्रतियोगिता में पहले दिन सवाल पूछा गया- सवाल- भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ उस दिन का नाम बताओ? ऑनलाइन सवाल 8 रात 8 बजकर 8 मिनट पर शेयर किया गया । जिसके प्रथम विजेता शादाब आलम घोषित किए गए , जिन्होंने अपनी बुद्धिमानी और तेज दिमाग से सबको पीछे छोड़ दिया। शादाब, जो नवासा मरहूम हनीफ मेम्बर के परिवार से हैं और नूरूल उलूम शरीफ नगर के नजदीक रहते हैं, को भव्य समारोह में इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर पूरा शरीफ नगर खुशी से झूम उठा।
कौन-कौन रहा मौजूद?
पुरस्कार वितरण समारोह में इल्यास प्रधान , करीमुद्दीन, अनीस ठेकेदार, मुंशी जी, शाहनवाज एडवोकेट, मुबारिक बाबा, आसिफ मलिक और असलम सेठ जैसे लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने शादाब की इस उपलब्धि की जमकर तारीफ की। हर कोई शादाब को बधाई देने और उनकी इस जीत का जश्न मनाने के लिए उत्साहित था। समारोह में सभी ने मिलकर इस पल को और भी यादगार बना दिया।
शादाब को दिल से बधाई
शादाब आलम की इस शानदार जीत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे शरीफ नगर का नाम रोशन किया है। उनकी मेहनत और लगन ने साबित कर दिया कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता। शादाब की इस जीत पर सभी ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करने की कामना की। मुबारक हो शादाब जी, आपने दिल जीत लिया।
You may also like
ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे लंबी बातचीत बिना समझौते के ख़त्म, बयानों से क्या समझ आया
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक करˈ देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
BSNL 4G Service: दिल्ली में शुरू हुआ सुपरफास्ट इंटरनेट, यूजर्स को बड़ा तोहफा,अब टेंशन नहीं, बस स्पीड का मजा
आज का मौसम 16 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल, मुंबई में आसमान से बरस रही आफत... यूपी, पंजाब, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़िए वेदर अपडेट