इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी हैं, हालात यह हैं की गर्मी के मारे लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा हैं, दिनभर गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही है। आज प्रदेश के 23 शहरों में जबरदस्त लू की चेतावनी जारी की गई है। इनमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और बीकानेर में सबसे ज्यादा हालात खराब है। बता दें की इन चार जिलों के लिए तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
इन शहरों में चल सकती हैं आंधी
इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के 8 शहरों मे आज तेज आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 अप्रैल तक राजस्थान व 17 अप्रैल तक गुजरात में लू की स्थिति बनी रहेगी। इसी बीच मौसम विभाग ने 18 व 19 अप्रैल को देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रैल से हिमालय के पश्चिमी हिस्से में एक तीव्र विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका सबसे ज्यादा असर 18 व 19 अप्रैल को होगा।
यहा हो सकती हैं बूंदाबांदी
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के 8 जिलों में आज आंधी और बूंदाबांदी की चेतावनी भी है। मौसम विभाग का कहना है कि इस विक्षोभ के प्रभाव से अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू और करौली में तेज आंधी चल सकती और हल्की बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। वहीं अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालवाड़, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, चूरू, जालौर, नागौर, पाली, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हीट वेव्स का अलर्ट जारी किया गया है। नागौर, पाली, जालौर और चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज तथा बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
pc-money9live
You may also like
Oppo K12s Officially Teased Ahead of April 22 Launch: Massive 7,000mAh Battery and Fast Charging Confirmed
शरीर को 'विटामिन डी' सिर्फ सूर्य की रोशनी से ही नहीं बल्कि इन सुपरफूड्स से भी मिल सकता
उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज दतिया, ग्वालियर व मुरैना जिले के प्रवास पर
एक महिला की दर्दनाक कहानी: हलाला प्रथा के खिलाफ आवाज़
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में बढ़ गई हैं दोनों ईंधनों की कीमतें, जानें आज कितने में मिलेगा एक लीटर पेट्रोल